इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने स्पिन छोड़कर की तेज गेंदबाजी, देखें VIDEO
26 सितंबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली ने काउंटी चैंपियनशिप में वर्सेस्टशायर के लिए खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई। मोइन हालात की मांग के हिसाब से अपनी गेंदबाजी के स्टाइल में ही बदलाव
26 सितंबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली ने काउंटी चैंपियनशिप में वर्सेस्टशायर के लिए खेलते हुए यॉर्कशायर के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाई। मोइन हालात की मांग के हिसाब से अपनी गेंदबाजी के स्टाइल में ही बदलाव कर दिया।
ऑलराउंर मोइन इस मैच में स्पिन की जगह मध्यम गति से तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होनें क्रीज पर जमे हुए यॉर्कशायर के बल्लेबाज जैक ब्रूक्स (82) का विकेट का विकेट भी हासिल किया।
Trending
इंग्लैड टीम में उनके साथी खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उनकी इश प्रतिभा की तारीफ भी की।
मोइन अली ने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट मैचों में 2614 रन बनाए हैं,जिसमें 5 शतक शामिल हैं। साथ ही गेंदबाजी में उन्होंने 145 विकेट झटके हैं।
This is just mint https://t.co/9zs3AmV9MD
— Ben Stokes (@benstokes38) September 25, 2018