कार्डिफ, 4 सितम्बर (CRICKETNMORE): इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने कहा है कि वह टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं और उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं है। इंग्लैंड को सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करना है। लेकिन जुलाई में ढाका में हुए आतंकवादी हमले के बाद यह दौरा खतरे में पड़ता नजर आ रहा था। हालांकि पिछले सप्ताह इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) का प्रतिनिधिमंडल बांग्लादेश आया था जिसने दौरे को हरी झंडी दे दी है। BREAKING: एबी डिविलियर्स ने किया कोहली के बारे में ये बड़ा और हैरत भरा ऐलान।
हालांकि इसके बावजूद भी इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बांग्लादेश जाने को लेकर असमंजस में हैं। मोइन के बयान से एक दिन पहले ही इंग्लैंड की एकदिवसीय टीम के कप्तान इयॉन मोर्गन ने कहा था कि उन्होंने अभी इसके बारे में फैसला नहीं लिया है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मोइन के हवाले से लिखा है, "अगर मुझे टीम में चुना जाता है तो मैं जरूर जाऊंगा। मैं हर बात से खुश हूं और वहां जाने के लिए तैयार हूं।"