2 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एशेज सीरीज के पहले वॉर्मअप मैच से पहले डबल झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर मोइन अली और तेज गेंदबाज स्टीवन फिन चोटिल हो गए हैं।
पर्थ के रिचर्डसन पार्क में गुरुवार (2 नवंबर) को हुए प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए फिन के बाए घुटने में चोट लग गई। वहीं बाईं तरफ दर्द से पऱेशान माइन अली ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया। जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को स्कैन के लिए भेजा गया है।
मोइन 4 नवंबर से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय वॉर्मअप मैच से बाहर हो गए हैं। अगर मोइन एशेज से पहले ठीक नहीं हो पाते हैं तो ये इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका होगा। बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में टीम को उनसे बहुत उम्मीदें हैं। अगर वह बाहर होते हैं तो टीम में स्पिनर गेंदबाजी का भार सिर्फ मेसन क्रेन पर आ जाएगा।