15 जुलाई, इंग्लैंड। इग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ने क्रिकेट से खुद को अलग करने वाला बयान देकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। मोईन अली ने एक नामी ऑललाइन वेबसाइट बीबीसी को अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि वो क्रिकेट से ज्यादा अपने धर्म इस्लाम को महत्व देते हैं औऱ आगे जाकर जरूरत पड़ी को अपने धर्म के लिए क्रिकेट से अलग हो सकते हैं। ये भी पढ़ें इंग्लैंड का यह दिग्गज भी युवराज सिंह के बाद कैंसर की चपेट में आया
मोईन अली ने अबतक इंग्लैंड के लिए 26 टेस्ट मैच और साथ ही 39 वनडे मैच खेल चुके हैं। मोईन अली ने दोनों फॉर्मेंट में 2 शतक अपने खाते में जोड़े हैं। मोईन अली का यह बयान उस वक्त आया है जब इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 जुलाई से खेलने वाली है। अपने धर्म के बारे में मोईन अली ने आगे कहा है कि उनके ऊपर एख बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि मैं इंग्लैंड जैसे देश में इस्लाम , मुस्लिमों और ब्रिटिश एशियाई लोगों का मैं यहां प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। मिस्बाह ने रचा बड़ा इतिहास, तोड़ा 38 साल पुराना रिकॉर्ड
अपने साक्षात्कार में मोईन अली ने आगे ये भी कहा कि जब मैं काफी कम उम्र का था तो मुझे लगता था कि मुझे ऐसी ही जिन्दगी जीना है। अपने धर्म की वजह से मैं खुद को प्रभावशाली और स्वतंत्र फील करता हूं। पिता की मौत के बाद भी डटे रहे मैदान पर: कोहली