Advertisement

बल्लेबाज मोइन तेजी से उभरता हुए स्पिन गेंदबाज हैं- पीटर मूर्स

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोइन की तारीफ करते हुए इंग्लैंड

Advertisement
Peter Moores
Peter Moores ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 05:48 AM

साउथम्पटन/नई दिल्ली, 02 अगस्त (हि.स.) । भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोइन की तारीफ करते हुए इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स ने कहा है कि इस स्पिनर को टीम में बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन वह वह तेजी से उभरता हुए स्पिन गेंदबाज है। मोइन ने तीसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 67 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड ने 266 रन की जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 05:48 AM

उन्होंने कहा कि उसने रन गति को कम किया और कुछ दबाव बनाया। टेस्ट क्रिकेट इसी चीज से जुड़ा है कि आप कितनी तेजी से प्रगति करते हो और वह एक गेंदबाज के रूप में तेजी से प्रगति कर रहा है। उम्मीद करते हैं कि ऐसा जारी रहेगा। उसे पता है कि उसे अभी काफी काम करना है। सत्ताइस साल के मोइन ने हाल में तब भी सुखिर्यां बटोरी थी जब उन्होंने अपनी कलाई पर ‘सेव गाजा’ और ‘फ्री फिलस्तीन’ के बैंड पहने थे। मूर्स ने कहा कि मोइन समझ गया था कि इससे ध्यान भंग हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘वह समझ गया था कि उसने यह गलती की है।’’

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement