WATCH: रासी वैन डेर डुसेन ने मारा गज़ब का छक्का, पाकिस्तानी बॉलर देने लगा गाली
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के सातवें मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इस दौरान मोहम्मद अली लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज से उलझते हुए भी दिखे।
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के 7वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लाहौर के लिए रासी वैन डेर डुसेन ने अर्द्धशतक लगाया लेकिन उनकी ये पारी उनकी टीम के लिए नाकाफी साबित हुई।
हालांकि, इस मुकाबले के दौरान रासी वैन डेर डुसेन से एक पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ भी उलझता दिखा। डुसेन ने मुल्तान सुल्तांस के तेज गेंदबाज मोहम्मद अली की बाउंसर पर विकेट के पीछे स्कूप शॉट खेलते हुए छक्का लगा दिया। इस छक्के से अली काफी बौखला गए और उन्होंने लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन को गालियां दे दीं।
Trending
अली ने बेशक रासी को कुछ अपशब्द कहे लेकिन रासी ने अपना आपा नहीं खोया और वो चुपचाप अपनी क्रीज़ में चले गए। डुसेन मोहम्मद अली की गालियों से परेशान नहीं हुए और आउट होने से पहले 37 गेंदों में 54 रन बनाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
WHAT IS THIS SHOT, RVD? UNBELIVEABLE SIX #HBLPSL9 #tapmad #HojaoAdFree pic.twitter.com/XLopTaEenj
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 21, 2024
Also Read: Live Score
इस मैच की बात करें तो मुल्तान की इस जीत के साथ ही मोहम्मद रिजवान की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कायम है। मुल्तान के लिए इस मैच में मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद हीरो बनकर सामने आए। रिजवान ने बल्ले से 59 गेंदों में 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली जबकि इफ्तिखार ने आखिरी ओवरों में जबरदस्त हिटिंग करते हुए सिर्फ 11 गेंदों में 34 रनों की आतिशी पारी खेली। इफ्तिखार ने रनचेज़ के 19वें ओवर में ही 24 रन लूटकर मैच खत्म कर दिया। 167 रनों का पीछा करते हुए मुल्तान की टीम को आखिरी दो ओवरों में 21 रन चाहिए थे लेकिन इफ्तिखार ने 19वें ओवर में ही 24 रन लूटकर मैच खत्म कर दिया।