9 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। खबरों के अनुसार वन डे क्रिकेट औऱ टी20 क्रिकेट में ज्यादा ध्यान देने के लिए वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बारे में सोच रहे हैं।
पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में हुए दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद मोहम्मद आमिर ने टीम मैनेजमेंट और साथी खिलाड़ियों के साथ अपने इस फैसले को लेकर चर्चा की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बेहतर फिटनेस और मजबूती की जरूरत है, इसलिए वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना पसंद करेंगे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
लेकिन आमिर इस बात को लेकर बहुत निराश हैं कि ड्रेसिंग रूम के अंदर टीम के बीच हुई ये बात लीक हो गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब इस मामले की जांच कर रहा है कि इस निजी चर्चा को लीक करने के लिए कौन जिम्मेदार है।