Mohammad Amir vs England T20I (Twitter)
इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार (1 सितंबर) को खेले जाने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम के लिए बुरी खबर आई है। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हैमस्ट्रिंग में खिचाव के कारण इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।
रविवार को दूसरे टी-20 में गेंदबाजी के दौरान आमिर के सीधे पैर की हैमस्ट्रिंग में खिचाव आ गया था। जिसके चलते उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा था और फिर दोबारा गेंदबाजी के लिए नहीं लौटे थे। उस मुकाबले में उन्होंने केवल 2 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 25 रन दिए थे।
हालांकि फिलहाल इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कि गई है कि वह तीसरे मैच में खेलेंगे या नहीं।