'अगर विराट नेपाल, नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलता तो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देता'
मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि अगर विराट कमजोर टीमों के खिलाफ भी सीरीज खेलते तो अब तक वह सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ चुके होते।
विराट कोहली (Virat Kohli) रनों का अंबार लगाकर लगातार ही कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। विश्व कप 2023 में भी ऐसा ही देखने को मिला है। कोहली, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के पीछे हैं। वह 48 ओडीआई शतक जड़ चुके हैं और दो शतक और जड़ते ही वो सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 ओडीआई शतक के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने विराट कोहली पर एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, आमिर का मानना है कि विराट कोहल जिस लेवल के क्रिकेटर है उसके हिसाब से अगर वह कमजोर टीमों के खिलाफ भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते तो वह अब तक सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक यानी 100 शतक के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लेते। एक पाकिस्तानी शो पर आमिर विराट पर बातचीत करते हुए बोले, 'सच कहूं तो अगर वो नेपाल, नीदरलैंड्स, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ भी सारी सीरीज खेलता ना तो वो आज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ चुका होता। वो ये सब सीरीज खेलता ही नहीं है।'
Trending
Mohammad Amir -
— Muhammad Noor (@Noor_Marriiii) November 3, 2023
"Virat Kohli is great batsman. Agar wo Nepal aur Zimbabwe ke against khelte toh Sachin ka record tod chuke hote."
Amir owning Zimbabar pic.twitter.com/qanw9CKpaG
इतना ही नहीं, इमाद वसीम भी विराट के कायल नजर आए और उन्होंने विराट की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के सभी खिलाड़ियों से अलग बता दिया। इमाद बोले, 'जो भी इस एरा के सारे क्रिकेटर हैं वो भी दुनिया में। विराट कोहली सबसे अलग है। हम लोग उसके खिलाफ खेलते हैं। हमने उसे काफी देखा है। वो सबसे यूनिक है।'
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि कोहली अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 78 शतक जड़ चुके हैं, ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आज नहीं तो कल विराट जरूर सचिन तेंदुलकर के ओडीआई क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़कर अपने नाम कर लेंगे। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर का भी यह मानना है कि भविष्य में कोहली ऐसा जरूर कर सकते हैं।