ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन फैंस और उनके पूर्व क्रिकेटर्स के गले से नहीं उतर रहा है। भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम लगभग-लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। अगर इन दोनों मैचों में हार के कुछ कारणों पर गौर करें तो एक कारण है पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स का फ्लॉप रहना।
बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में इनका फ्लॉप शो पाकिस्तान की नाकामयाबी का सबसे बड़ा कारण रहा है।अब आलम ये है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स इन दोनों के इंटेंट पर भी सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ऐसा खुलासा किया है जो पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल ला सकता है।
मोहम्मद आमिर ने कहा है कि मिस्बाह उल हक ने फखर ज़मान को बलि का बकरा बनाया और रिजवान को ओपनिंग दे दी। 24 न्यूज़ से बातचीत के दौरान आमिर ने कहा, “ये ओपनर्स वाला स्टार्ट हुआ था जब मिस्बाह भाई थे, उन्होंने रिजवान को उठाकर ओपनिंग करवा दी और फखर जैसा बंदा, जो इस समय पर पाकिस्तान का बेस्ट टी20 ओपनर है, उस पर छूरी फेर दी गई। लिविंगस्टोन काउंटी में शुरू से ओपन कर रहा था। उन्हें कहा गया कि भाई आपका रोल मिडिल ऑर्डर में चाहिए, अगर आप कर सकते हैं तो आप इसमें फिट हो सकते हैं। वो अच्छा खिलाड़ी था और वो कामयाब रहा। अभी देखो, सबसे बड़ा छक्का मारता है। मार्कराम, सफेद गेंद का मुख्य सलामी बल्लेबाज था, वो भी अब नंबर 4 पर प्रदर्शन कर रहा है।'