पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर एकबार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को जमकर कोसने के साथ ही क्रिकेट वर्ल्ड में उनकी बेईज्जती भी कर दी है। दरअसल, हुआ यूं कि पीसीबी द्वारा मोहम्मद आमिर को कैटेगरी ए में घरेलू क्रिकेट के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था।
आमिर ने उन्हें किए गए इस प्रस्ताव को तो ठुकराया लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भी अक्ल ठिकाने लगा दी। 29 वर्षीय मोहम्मद आमिर ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में उनको शामिल करने का कोई मतलब नहीं है अगर वह पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं खेलना चाहते हैं। पीसीबी ऐसा करके बस मुझे कंट्रोल ही करना चाहती है।
क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार आमिर ने कहा, 'अगर मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं, तो घरेलू क्रिकेट में खेलने की कोई बात ही नहीं है। वे इस अनुबंध की पेशकश करके मुझे नियंत्रित करना चाहते हैं लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। घरेलू अनुबंध सूची में मेरा नाम शामिल करने से पहले पीसीबी को मुझसे संपर्क करना चाहिए था। पीसीबी में पढ़े-लिखे लोग हैं, लेकिन वे अभी भी अज्ञानियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं।'