'क्या ब्रिटिश नागरिकता हासिल करके IPL खेलना चाहते हो?', मोहम्मद आमिर ने दिया जवाब
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने महज 28 साल की उम्र में संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया था।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने महज 28 साल की उम्र में संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया था। मोहम्मद आमिर के ऐसा करने के पीछे ब्रिटिश नागरिकता हासिल करना और इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की बात कही जा रही थी। अब इन सब सवालों पर मोहम्मद आमिर ने खुलकर बातचीत की है।
पाक पैशन के साथ इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद आमिर से सवाल किया गया कि, 'क्या ब्रिटिश नागरिकता हासिल करना, इंग्लैंड में बसना और फिर इंडियन प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट में खेलना आपकी योजना है?' इस सवाल का जवाब देते हुए मोहम्मद आमिर ने कहा, 'फिलहाल मुझे यूनाइटेड किंगडम में रहने के लिए अनिश्चितकालीन छुट्टी दी गई है। मैं इन दिनों अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं और अगले 6 या 7 वर्षों तक खेलने की योजना बना रहा हूं।'
Trending
मोहम्मद आमिर ने आगे कहा, 'अब देखना होगा कि आगे चीजें कैसे चलती हैं। मेरे बच्चे इंग्लैंड में बड़े होंगे और वहां अपनी शिक्षा यहीं प्राप्त करेंगे, इसलिए मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं यहां उचित समय बिताऊंगा। फिलहाल, मैं वास्तव में अन्य संभावनाओं और अवसरों के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं कि कैसे भविष्य में ब्रिटिश नागरिकता प्राप्त होने के बाद चीजें बदल जाएंगी।'
मोहम्मद आमिर IPL खेलेने से बस एक कदम दूर, इंग्लैंड की नागरिकता के लिए किया आवेदन
मोहम्मद आमिर ने अपने संन्यास पर की खुलकर बातचीत: इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद आमिर ने कहा, 'मेरे लिए सम्मान ज्यादा मायने रखता है और मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम से खेलते हुए मुझे वो सम्मान नहीं मिला जिसका मैं हकदार था और इसलिए मैंने संन्यास लेने का फैसला किया था।'