क्या IPL 2024 में खेलेंगे मोहम्मद आमिर? ये है पाकिस्तानी गेंदबाज़ का फ्यूचर प्लान
पाकिस्तानी गन गेंदबाज़ जल्द ही इंग्लैंड की नागरिकता प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद वह आईपीएल भी खेल सकेंगे।
कैश रिच लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलने का सपना रखते हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध खराब होने के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलता। हालांकि अगर कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना देश छोड़ किसी दूसरे देश की नागरिकता ले लेता है तो ऐसे में वह आईपीएल में खेलने के लिए योग्य हो जाता है और अब पाकिस्तानी गन गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर के पास भी यह मौका होगा।
दरअसल, 31 वर्षीय पाकिस्तानी गन गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और वह बहुत जल्द ही इंग्लैंड की सिटिजनशिप भी पा सकते हैं। ऐसे में अब उनके पास मौका होगा कि वह आईपीएल में खेले। मोहम्मद आमिर ने आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की है।
Trending
हाल ही में मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तानी चैनल ARY न्यूज से बातचीत करते हुए अपना फ्यूचर प्लान शेयर किया। उन्होंने कहा, 'मैं इंग्लैंड की नागरिकता लेने के बाद भी इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा। मैंने पाकिस्तान से जितना खेलना था उतना मैंने खेल लिया है। मैं भविष्य के बारे में नहीं सोचता हूं। मुझे यह नहीं पता कि कल क्या होगा, तो ये क्या पता होगा कि मैं साल भर बाद कहा होंगा? फ्यूचर के बारे में किसी को नहीं पता है, लेकिन जब मेरे हाथ में पासपोर्ट आएगा। और उस समय जो मेरे लिए सबसे बेहतर मौका (आईपीएल) होगा मैं उसके लिए जाऊंगा।'
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन यानी साल 2008 में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी टूर्नामेंट का हिस्सा थे, लेकिन यह आईपीएल का वो पहला और आखिरी सीजन था जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला। खराब राजनीतिक कारणों के चलते अब भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ और सिर्फ आईसीसी इवेंट्स के दौरान ही मुकाबले खेले जाते हैं।
बात करें अगर मोहम्मद आमिर की तो इस बाएं हाथ के गन गेंदबाज़ ने इंटरनेशनल करियर में पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान आमिर ने टेस्ट में 119 विकेट, वनडे क्रिकेट में 81 विकेट और टी20 क्रिकेट में 59 विकेट झटके। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंग्लैंड की नागरिकता मिलने के बाद मोहम्मद आमिर अपना नाम आईपीएल के लिए भेजते हैं या नहीं और उन्हें यहां खेलने का मौका मिलता है या नहीं।