Advertisement

पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज की गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी ने सुनाया फैसला

दुबई, 2 मई | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के आफ स्पिनर मोहम्मद हफीज को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से गेंदबाजी शुरू करने की अनुमति दे दी है। आईसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, हफीज एक

Advertisement
पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज की गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी ने सुनाया फैसला
पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज की गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी ने सुनाया फैसला ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 02, 2018 • 04:41 PM

दुबई, 2 मई | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के आफ स्पिनर मोहम्मद हफीज को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिर से गेंदबाजी शुरू करने की अनुमति दे दी है। आईसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, हफीज एक बार फिर से गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं। वह संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते तीन बार निलंबित किए जा चुके हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखिए

हफीज के गेंदबाजी एक्शन की पिछले महीने लोगबोरो यूनिवर्सिटी में दोबारा जांच हुई थी जिसमें इसमें पता चला कि उनकी कोहनी आईसीसी के वैध गेंदबाजों के नियमों के अंतर्गत 15 डिग्री के दायरे के भीतर ही मुड़ती है। 

हालांकि, अगर मैच अधिकारियों को लगता है कि हफीज फिर से संदिग्ध एक्शन के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और पुन: आकलन वाले वैध एक्शन पर कायम नहीं हैं तो वह भविष्य में उनकी शिकायत करने के लिए स्वतंत्र होंगे। मैच अधिकारियों की सहायता के लिए गेंदबाज के नए वैध गेंदबाजी एक्शन की तस्वीर और वीडियो फुटेज भी मुहैया कराई जाएगी।

37 साल के अनुभवी आफ स्पिनर हफीज ने पाकिस्तान के लिए अब तक 200 वनडे, 50 टेस्ट और 81 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 02, 2018 • 04:41 PM

Trending

Advertisement

Advertisement