Mohammad Hafeez returns to Pakistan T20I squad vs Sri Lanka ()
18 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। यह लगभग वही टीम है जो पिछले महीने वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ टी20 सीरीज में खेली थी।
टीम में से सिर्फ सोहेल खान को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं पिंडली में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की टीम में वापसी हुई है।बेहद खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, जरूर देखें
इसके अलावा 37 वर्षीय ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को भी वापस टीम में लाया गया है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मार्च में खेला था। पिछले महीने वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ हुई सीरीज में उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई थी।