पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान में हो रही पैसों और पेट्रोल की किल्लत को लेकर पाकिस्तान के राजनेताओं पर निशाना साधा है। पाकिस्तान के राजनेताओं को घेरते हुए हफीज ने बताया है कि पाकिस्तान में पेट्रोल स्टेशन पर पेट्रोल नहीं बचा है और ना ही ATM में कैश।
मोहम्मद हफीज ने ट्वीट कर लिखा, 'लाहौर के किसी पेट्रोल स्टेशन पर पेट्रोल नहीं बचा है? एटीएम मशीनों में कैश उपलब्ध नहीं है ? आम आदमी को राजनीतिक फैसलों का खामियाजा क्यों भुगतना पड़ता है।' हफीज ने अपने इस ट्वीट में इमरान खान और पीएम शाहबाज़ शरीफ को भी टैग किया है।
मोहम्मद हफीज द्वारा किया गया ये ट्वीट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब तक इस ट्वीट को 49 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं वहीं खबर लिखे जाने तक लगभग 10 हजार लोगों ने हफीज के इस ट्वीट को रिट्टीट किया है। हफीज के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
No Petrol available in any petrol station in Lahore??? No cash available in ATM machines?? Why a common man have to suffer from political decisions. @ImranKhanPTI @CMShehbaz @MaryamNSharif @BBhuttoZardari
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) May 24, 2022