शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर भारत के लिए उगला जहर, अमित मिश्रा ने दिया जवाब
शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर एक बार फिर भारत के लिए जहर उगला है। अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने शाहिद अफरीदी को जवाब दिया है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) आए दिन भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं। शाहिद अफरीदी को क्रिकेट के मैदान पर अक्सर गैर रवैया शॉट खेलकर आउट होते हुए देखा गया है। इस बीच उन्होंने भारत का नाम लेकर ऐसा ट्वीट किया है जिसके बाद टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने उन्हें करारा जवाब देने का काम किया है।
शाहिद अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, 'मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ आलोचनात्मक आवाज़ों को चुप कराने के भारत के निरंतर प्रयास निरर्थक और बेकार हैं। #YasinMalik के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप कश्मीर की आजादी के संघर्ष को रोक नहीं पाएंगे। कश्मीर के नेताओं के खिलाफ अनुचित और अवैध ट्रायल्स पर ध्यान देने के लिए UN से आग्रह करता हूं।'
Trending
शाहिद अफरीदी को अमित मिश्रा ने दिया करारा जवाब:
अमित मिश्रा जो आजकल ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं उन्होंने शाहिद अफरीदी को जवाब देते हुए लिखा, 'प्रिय शाहिद अफरीदी उसने खुद अदालत में रिकॉर्ड पर खुद को दोषी ठहराया है। आपकी बर्थ डेट की तरह सब कुछ भ्रामक नहीं है।'
Dear @safridiofficial he himself has pleaded guilty in court on record. Not everything is misleading like your birthdate.https://t.co/eSnFLiEd0z
— Amit Mishra (@MishiAmit) May 25, 2022
इमरान खान ने भी मोदी सरकार को सुनाई खरी-खरी:
दिल्ली के NIA कोर्ट में यासीन मलिक को सजा सुनाई जानी है। शाहिद अफरीदी के अलावा पूर्व पाक प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान ने भी यासीन मलिक को दोषी ठहराए जाने को लेकर भारत की कड़ी आलोचना की है।
Strongly condemn the continuing fascist tactics of Modi govt against Kashmiri leader Yasin Malik from his illegal imprisonment to his conviction on fake charges. International community must act against the Hindutva fascist Modi regime's state terrorism in IIOJK.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) May 24, 2022
यह भी पढ़ें: विराट कोहली कर रहे थे प्राइवेट काम, कैमरा पकड़े इंसान ने बना डाला VIDEO
इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा, ''मैं कश्मीरी नेता यासीन मलिक के खिलाफ मोदी सरकार की फासीवादी नीति की आलोचना करता हूं। यासीन को अवैध रूप से जेल में रखने से लेकर फर्जी आरोपों में उन्हें सजा देना शामिल है। POK में हिंदुत्व फासीवादी मोदी सरकार के राज्य पोषित आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।'