Cricket Image for Rcb Player Virat Kohli Wear An Abdominal Guard Cameraman Record Video (Virat Kohli)
विराट कोहली (Virat Kohli) और कैमरे का नाता किसी दिलदार आशिक की तरह है। जहां-जहां विराट कोहली जाते हैं वहां-वहां किसी दिल टूटे आशिक की तरह कैमरा किंग कोहली का पीछा करता ही रहता है। विराट कोहली चाहे कैमरे से बचने की जितनी कोशिश कर लें लेकिन मजाल है कि कैमरा उनका पीछा छोड़ दे। विराट कोहली और कैमरे की जुगलबंदी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली कैमरामेन से कैमरे को खुदपर से फोकस हटाने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं।
लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले से पहले अभ्यास के दौरान ये वाक्या हुआ। कैमरे ने विराट को एबडोमिनल गार्ड (AD) पहनने में मुश्किलें खड़ी कर दीं। विराट कोहली कैमरा पर्सन से कैमरे का फोकस हटाने के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन कैमरामैन अपने ही धुन में सवार था।
