BREAKING पाकिस्तान के इस दिग्गज ऑफ स्पिनर की गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी का आया फैसला, बड़ी खबर
2 मई (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है। खबर है कि पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। आईसीसी ने हफीज के गेंदबाजी एक्शन को वैध पाया है
2 मई (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है। खबर है कि पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। आईसीसी ने हफीज के गेंदबाजी एक्शन को वैध पाया है और उन्हें अब इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है।
देखें आईपीएल 2018 के 5 सबसे लंबे छक्के, धोनी लिस्ट में हैं इस नंबर पर
Trending
आपको बता दें कि मोहम्मद हफीज की गेंदबाजी एक्शन का 17 अप्रैल को लोगबोरो यूनिवर्सिटी में फिर से टेस्ट किया गया जहां गेंदबाजी करते वक्त उनकी कोहनी आईसीसी के वैध गेंदबाजों के नियमों के अंतर्गत 15 डिग्री के दायरे के भीतर ही मुड़ती है।
जिसके कारण मोहम्मद हफीज के एक्शन को हरी झंडी दे गई है। आईसीसी के इस फैसले से मोहम्मद हफीज भी बेहद खुश हैं और उन्होंने ट्विट कर अपनी खुशी भी जाहिर करी है।
Alham du Lillah , passed my ICC bowling action test , So happy , thanks to @TheRealPCB , @najamsethi for their support , special thanks to all NCA staff to help me in my remedial work , thanks to @1crowey & @PHurrion for their input ,
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) May 1, 2018