एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच करो-मरो जैसे मैच में एक अजीब वाकया देखने को मिला। पाकिस्तान की पारी के बीच मोहम्मद हारिस की एक छोटी सी लापरवाही टीम पर भारी पड़ गई। अंपायर के इशारे पर स्कोरबोर्ड से एक रन घटा दिया गया, जिसने सबको चौंका दिया।
गुरुवार (25 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान की पारी के दौरान मोहम्मद हारिस की एक अजीब गलती चर्चा का विषय बन गई।
दरअसल, 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर सलमान अली आगा ने गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला। एक रन आसानी से बन गया और मिसफील्ड के चलते दोनों बल्लेबाज़ दूसरा रन लेने भी निकल पड़े। रन पूरा भी हो गया, लेकिन इसी दौरान गलती हुई। मोहम्मद हारिस ने पहला रन दौड़ते हुए बैट क्रीज़ पर जमीन पर लगाया ही नहीं और शॉर्ट रन ले लिया। वह कप्तान सलमान को दूसरे रन का इशारा करने में इतने मशगूल थे कि बैट क्रीज़ से दूर ही रह गए।