फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान के 3 औऱ क्रिकेटरों से पूछताछ, लेकिन नहीं लगा बैन
11 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद क्रिकेट बोर्ड ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी शरजील खान औऱ खालिद लतीफ को निलंबित कर दिया। इस फैसले के 24 घंटे से भी
11 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद क्रिकेट बोर्ड ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी शरजील खान औऱ खालिद लतीफ को निलंबित कर दिया। इस फैसले के 24 घंटे से भी कम समय में खबरें आई की पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान समेत तीन और खिलाड़ियों को भी फिक्सिंग के आरोप में निलंबित किया गया है। अनुष्का शर्मा का फुटा गुस्सा, विराट कोहली को लेकर उठ रही ऐसी खबरों पर निकाला अपना गुस्सा
लेकिन पीएसएल चीफ नजम सेठी ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि “ इऱफान से इस मामले में पूछताछ की गई है लेकिन वह टूर्नामेंट में खेलते रहेंगे। नजम सेठी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा “ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट ने मोहम्मद इरफान, जुल्फिकार बाबर और शाहजेब हसन से पूछताछ की है लेकिन वह पीएसएल में खेलते रहेंगे। जो बोर्ड द्वारा जारी जांच का हिस्सा है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। BREAKING: भारत का यह पूर्व स्पिन गेंदबाज बना बांग्लादेश का स्पिन गेंदबाजी कोच
Trending
गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन के शुरू होने के दूसरे दिन ही ये खबर सामनें आई कि बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग के मामले में शरजील और तलीफ को निलंबित कर दिया है। जिसके बाद दोनों को दुबई से वापस पाकिस्तान लौटने को कहा गया। शकिब ने भारत के अश्विन का बड़ा सपना तोड़ा, शकिब अल हसन हैं नंबर वन ऑलराउंडर
1/3: PCB ACU has questioned M Irfan. Inquiry will continue. He does not face any immediate suspension.
— Najam Sethi (@najamsethi) February 11, 2017
2/3: PCB ACU has questioned S Hassan and Z Babar. They will continue to play @thePSLt20 .
— Najam Sethi (@najamsethi) February 11, 2017
3/3: PCB ACU will remain vigilant and continue to protect @thePSLt20 from the menace of corruption.
— Najam Sethi (@najamsethi) February 11, 2017