18 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स उन टीमों से एक हैं, जिसनें अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की ट्रॉफी पर कब्जा नहीं किया है। पिछले सीजन में टीम 14 में से सिर्फ 5 मैचों में ही जीत हासिल कर पाई थी। जिसके बाद आईपीएल 2019 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद के साथ दिल्ली की टीम पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को अपने साथ जोड़ सकती है।
मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, “ कैफ रिकी पोटिंग की नेतृत्व वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने वाले हैं। कैफ इससे पहले आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस के सहायक कोच रह चुके हैं।
साथ ही वह घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ में खिलाड़ी के साथ-साथ मेंटर भी रह चुके हैं। हालांकि इस साल जुलाई में उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS