Advertisement

मोहम्मद कैफ आईपीएल 2019 में बनेंगे इस टीम के कोच, हो गया बड़ा खुलासा

18 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स उन टीमों से एक हैं, जिसनें अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की ट्रॉफी पर कब्जा नहीं किया है। पिछले सीजन में टीम 14 में से सिर्फ 5 मैचों में ही जीत हासिल कर पाई थी। जिसके

Advertisement
 Mohammad Kaif
Mohammad Kaif (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 18, 2018 • 02:09 PM

18 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। दिल्ली डेयरडेविल्स उन टीमों से एक हैं, जिसनें अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की ट्रॉफी पर कब्जा नहीं किया है। पिछले सीजन में टीम 14 में से सिर्फ 5 मैचों में ही जीत हासिल कर पाई थी। जिसके बाद आईपीएल 2019 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद के साथ दिल्ली की टीम पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को अपने साथ जोड़ सकती है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 18, 2018 • 02:09 PM

मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, “ कैफ रिकी पोटिंग की नेतृत्व वाले दिल्ली डेयरडेविल्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने वाले हैं। कैफ इससे पहले आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस के सहायक कोच रह चुके हैं।  

Trending

साथ ही वह घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ में खिलाड़ी के साथ-साथ मेंटर भी रह चुके हैं। हालांकि इस साल जुलाई में उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था।   ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

कैफ ने साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलौर में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। लेकिन वह 2002 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल मैच में अपने प्रदर्शन के बाद लाइमलाइट में आए थे। कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट और 125 वनडे मैच खेले हैं। 

वहीं अपने आईपीएल करियर में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर की टीम के लिए 29 मैच खेले ,जिसमें उन्होंने 14.39 की औसत से 259 रन बनाए। 

Advertisement

Advertisement