भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद से ही उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बड़ा बयान देते हुए रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का अगला टेस्ट कैप्टन कौन होना चाहिए, इस पर अपना मत रखा है। दरअसल, मोहम्मद कैफ का मानना है कि मौजूदा समय में ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले टेस्ट कैप्टन बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं।
मोहम्मद कैफ ने इंस्टाग्राम लाइव पर बात करते हुए ऋषभ पंत की खूब तारीफ की और ये बयान दिया। वो बोले, 'मौजूदा टीम से केवल ऋषभ पंत ही टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार हैं। वह इसके योग्य है। जब भी वो खेलते हैं, उन्होंने भारतीय टीम को आगे रखा है। वो जिस भी नंबर पर खेलने आएं हैं, उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली है। ऋषभ ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, और साउथ अफ्रीका सभी जगह रन बनाकर खुद को साबित किया है। चाहे वह सीमिंग हो या टर्निंग ट्रैक, वह एक पूर्ण बल्लेबाज है।'
उन्होंने आगे कहा, 'जब ऋषभ पंत अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे होंगे, तो वह एक दिग्गज खिलाड़ी के रूप में संन्यास ले लेंगे। उन्होंने दिखाया है कि पहले से ही उनकी कीपिंग में काफी सुधार हुआ है। जब तक वह क्रीज पर थे, न्यूजीलैंड ने चैन की सांस नहीं ली थी। इसलिए, वर्तमान परिस्थितियों में मेरा मानना है कि यदि आप भविष्य के कप्तान की तलाश कर रहे हैं, तो ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी बनने के योग्य हैं।'