Advertisement

'ये सब टाइम बर्बाद करना है, मुझे मेरा बर्गर और पिज्जा एंजॉय करने दो'

Mohammad Kaif shared a hilarious story of shimron hetmyer : भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर को लेकर एक मज़ाकिया किस्सा शेयर किया है।

Advertisement
Cricket Image for 'ये सब टाइम बर्बाद करना है, मुझे मेरा बर्गर और पिज्जा एंजॉय करने दो'
Cricket Image for 'ये सब टाइम बर्बाद करना है, मुझे मेरा बर्गर और पिज्जा एंजॉय करने दो' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 14, 2022 • 04:06 PM

आईपीएल 2021 में शिमरोन हेटमायर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और तब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस पावर-हिटर के साथ काफी समय बिताया था। उस सीज़न में हेटमायर की अक्सर उनकी खराब फिटनेस के लिए आलोचना की जाती रही, लेकिन कैफ ने उनको लेकर एक मज़ेदार खुलासा किया कि हेटमायर को विरोधी टीम की परवाह नहीं है और यही कारण है कि वेस्टइंडीज का ये स्टार अच्छा प्रदर्शन करता है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 14, 2022 • 04:06 PM

अगर मौजूदा सीज़न की बात करें तो हेटमेयर ने अब तक सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2022 में खेले गए चार मैचों में 84 की औसत और 178.72 के स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पिछले मैच में 59 रनों की समझदार भरी पारी भी खेली थी जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स अपना पिछला मैच जीतने में सफल रही थी।

Trending

कैफ ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा, "हेटमायर काफी खुशमिज़ाज खिलाड़ी है। अधिकांश बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ योजना बनाते हैं, लेकिन हेटमायर को इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। वो सिर्फ इतना कहता है कि 'ये सब समय की बर्बादी है, मुझे अपना बर्गर और पिज्जा खाने दो।' एक बार मैंने उनसे कहा था कि क्या वो मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को खेलना जानता है। उन्होंने कहा, कौन वरुण? लेकिन मैच में, उन्होंने वरुण को अच्छा खेला।"

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

आगे बोलते हुए कैफ ने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से हेटमायर को जानता हूं और वो स्पिन का एक शानदार खिलाड़ी है। वो जानता है कि स्पिन के खिलाफ छक्के कैसे मारने हैं। राशिद एक अच्छा गेंदबाज है लेकिन उसका रिकॉर्ड बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छा नहीं है और वो रन लीक कर सकता है। हेटमायर के लिए गुगली अच्छी हो सकती है, लेकिन वो अच्छी फॉर्म में है और उसने राजस्थान के लिए आखिरी मैच भी जिताया था। ये देखने लायक लड़ाई होगी, एक के पास फॉर्म है जबकि दूसरे के पास क्लास है।"

Advertisement

Advertisement