अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नबी ने 37 गेंदों में 167.57 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 62 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके औऱ पांच छक्के जड़े।
मोहम्मद नबी किसी पूर्ण सदस्य देश (Full Member Nation) के लिए पुरुष वनडे इंटरनेशनल (ODI) मैच में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 40 साल 286 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को पीछे छोड़ा। मिस्बाह ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी, उस समय उनकी उम्र 40 साल 283 दिन थी।
इस पारी में नबी की शुरूआत बहुत धीमी रही थी और पहली 23 गेंदों में सिर्फ 17 रन बना पाए थे। इसके बाद अगली 14 गेंदों में उनके बल्ले से 45 रन आए।
बता दें कि सीरीज के तीन मुकाबलों में उन्होंने 95 रन जोड़े।