Mohammad Nabi (IANS)
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में सेंट लूसिया जॉक्स के लिए खेल रहे अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के पास शनिवार (22 अगस्त) को तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
नबी इस मैच में 21 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में 4000 रन पूरा कर लेंगे। वह अफगानिस्तान के तरफ से ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे। उन्होंने अब तक खेले गए 260 मैचों की 218 पारियों में 3979 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। नबी ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है और उनके नाम कुल 255 विकेट दर्ज है।
नबी गुरुवार को चैंपियन बारबाडोस ट्राईडेंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में लय में दिखे थे।