Mohammad Nabi Record: अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) यूएई T20I ट्राई सीरीज 2025 (UAE T20I Tri-Series) में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार, 29 अगस्त से अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सयुंक्त अरब अमीरात की टीमों के बीच शुरू होने वाली इस ट्राई सीरीज में मोहम्मद नबी के पास अपनी एक खास सेंचुरी पूरी करने का मौका होगा।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 40 वर्षीय मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपने देश के लिए अब तक 132 टी20 मैचों में 2,237 रन बनाए और 97 विकेट चटकाए।
मोहम्मद नबी यहां से अगर UAE T20I ट्राई सीरीज में सिर्फ 3 विकेट भी चटकाते हैं तो भी वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और इस खास विकेटों की सेंचुरी के साथ अफगानिस्तान के लिए ये कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।