Mohammad Nabi (Image Credit: BCCI)
अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) बिग बैश लीग (BBL) के 10वें सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के लिए खेलेंगे। यह नबी का क्लब के साथ चौथा सीजन होगा। वह रेनेगेड्स के लिए 27 मैच खेल चुके हैं।
नबी ने एक बयान में कहा, "मैंने हमेशा रेनेगेड्स के साथ अपने समय का लुत्फ लिया है और टी-20 के कुछ बड़े नामों के खिलाफ अपने आप को परखा है। मैं चौथे सीजन के लिए टीम के साथ करार कर खुश हूं।"
टीम के कोच माइकल क्लिंज ने नबी को लेकर कहा, "नबी की विविधता उन्हें हमारी टीम के लिए बहुमूल्य खिलाड़ी बनाती है। वह किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते हैं। वह खेल को अच्छे से पढ़ते हैं।"