VIDEO: मोहम्मद नबी ने बांधे हार्दिक पांड्या के जूते, फैंस ने किया खेलभावना को सलाम
मई 09, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट के मैदान पर कई मौके ऐसे आते हैं जब विरोधी खिलाड़ियों के बीच तू तू मैं मैं की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में यदि कोई खिलाड़ी खेलभावना का परिचय दे, फिर क्या कहने। जी
मई 09, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट के मैदान पर कई मौके ऐसे आते हैं जब विरोधी खिलाड़ियों के बीच तू तू मैं मैं की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में यदि कोई खिलाड़ी खेलभावना का परिचय दे, फिर क्या कहने। जी हां, सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला।
मुंबई इंडियंस की पारी का आठवां ओवर डालकर मोहम्मद नबी अंपायर से अपनी कैप लेकर जा रहे थे। तभी मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने उनसे कहा उनके जूते का फीता खुल रहा है क्या वे इस बांध देंगें। नबी ने कहा हां। और इतना कहकर वे हार्दिक पांड्या के जूते का फीता बांधने लग गए। आलम ये हुआ कि स्टेडियम में मौजूद लोफ अफगान के इस खिलाड़ी की खेलभावना को देखकर तालियां बजाने लग गए। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
आपको बता दे कुछ ऐसी ही घटना 7 मई को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच देखने को मिली थी। दरअसल हुआ कुछ यूं कि 10वें ओवर में बेसिल थंपी गिर पड़े और उनका जूता पैर से निकलकर दूर जा गिरा। इस दौरान रन ले रहे वॉर्नर ने रूककर जूता उठाया और थंपी को थमाया। इसके साथ ही उन्होंने अपना एक रन भी पूरा किया।
इसके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच के दौरान युवराज सिंह ने भी जूनियर खिलाड़ी ऋषभ पंत के जूते बांधकर सबका दिल जीत लिया था।
Senior? says who? Glad to help you mate! - @YUVSTRONG12 #SpiritofCricket #DDvSRH pic.twitter.com/UB2AnRUfig
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2017