जेसन रॉय (Jason Roy) की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने बुधवार (27 अक्टूबर) को आबू धाबी में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस मैच में बांग्लादेशी टीम तीनों डिपार्टमेंट में फिसड्डी साबित हुई लेकिन सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद नईम ने कुछ ऐसा किया जिसने फैंस का दिल जीत लिया।
इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी के दौरान जेसन रॉय और डेविड मलान बांग्लादेश से एकतरफा अंदाज़ में मैच छीनते हुए दिखाई पड़ रहे थे लेकिन तभी रॉय ने लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का लगाने के लिए शॉट खेला और बाउंड्री पर मोहम्मद नईम ने जंप लगाकर गेंद को रोकने की भरपूर कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ को छूकर छक्के के लिए चली गई।
नईम की इस सुपरमैन वाली छलांग ने फैंस का दिल जीत लिया है और इस घटना का वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। अगर नईम ये कैच पकड़ लेते तो इसे टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ कैच कहा जा सकता था लेकिन नईम के कैच छोड़ते ही रॉय को ना सिर्फ जीवनदान मिला बल्कि 6 रन भी उनके खाते में जुड़ गए।