Advertisement

VIDEO : कैच छूटा लेकिन दिल जीत गया बांग्लादेशी फील्डर, वीडियो हो रहा है वायरल

जेसन रॉय (Jason Roy) की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने बुधवार (27 अक्टूबर) को आबू धाबी में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत...

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : कैच छूटा लेकिन दिल जीत गया बांग्लादेशी फील्डर, वीडियो हो रहा है वायरल
Cricket Image for VIDEO : कैच छूटा लेकिन दिल जीत गया बांग्लादेशी फील्डर, वीडियो हो रहा है वायरल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 27, 2021 • 07:19 PM

जेसन रॉय (Jason Roy) की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने बुधवार (27 अक्टूबर) को आबू धाबी में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस मैच में बांग्लादेशी टीम तीनों डिपार्टमेंट में फिसड्डी साबित हुई लेकिन सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद नईम ने कुछ ऐसा किया जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 27, 2021 • 07:19 PM

इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी के दौरान जेसन रॉय और डेविड मलान बांग्लादेश से एकतरफा अंदाज़ में मैच छीनते हुए दिखाई पड़ रहे थे लेकिन तभी रॉय ने लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का लगाने के लिए शॉट खेला और बाउंड्री पर मोहम्मद नईम ने जंप लगाकर गेंद को रोकने की भरपूर कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ को छूकर छक्के के लिए चली गई।

Trending

नईम की इस सुपरमैन वाली छलांग ने फैंस का दिल जीत लिया है और इस घटना का वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। अगर नईम ये कैच पकड़ लेते तो इसे टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ कैच कहा जा सकता था लेकिन नईम के कैच छोड़ते ही रॉय को ना सिर्फ जीवनदान मिला बल्कि 6 रन भी उनके खाते में जुड़ गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

आपको बता दें कि बांग्लादेश के 124 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 14.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि टी-20 इंटरनेशनल में यह दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला था। 

Advertisement

Advertisement