Ban vs eng
BAN vs ENG: क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब DRS, VIDEO देख फैंस ने भी पकड़ा सिर; तमीम इकबाल को किया ट्रोल
Tamim Iqbal DRS VIDEO: मॉडन डे क्रिकेट में DRS (Decision Review System) किसी भी टीम के लिए बेहद जरूरी है। हालांकि कई बार ऐसी घटनाएं क्रिकेट के मैदान पर घटी हैं जिसमें कप्तानों के द्वारा DRS का बेहद खराब इस्तेमाल किया गया। ऐसा ही इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी देखने को मिला। यहां बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल ने एक ऐसा रिव्यू लिया जिसके कारण अब क्रिकेट फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं।
क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा तमीम इकबाद के द्वारा लिए गए इस रिव्यू को इतिहास के सबसे खराब DRS की उपाधि तक दे दी गई है। दरअसल, यह घटना इंग्लिश इनिंग के 48वें ओवर में घटी थी। आदिल रशीद बल्लेबाज़ी कर रहे थे और उन्हें आउट करने के लिए तस्कीन अहमद ने एक बुलेट यॉर्कर डिलीवर किया था। यहां रशीद ने इस गेंद को अपने बैट से रोक दिया।
Related Cricket News on Ban vs eng
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago