Mark Wood Catch Practice Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार गन गेंदबाज़ मार्क वुड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह इंग्लिश खिलाड़ी कैचिंग प्रैक्टिस करता देखा जा सकता है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि प्रैक्टिस के दौरान मार्क वुड कैच लपकने से पहले अपने कपड़े उतारते नज़र आए हैं। यही कारण है अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मार्क वुड का यह फनी प्रैक्टिस वीडियो सामने आने के बाद अब क्रिकेट फैंस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने यह वीडियो देखकर रिएक्शन देते हुए लिखा, 'बैजबॉल हाथों से निकलते हुए।', एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'मार्क वुड पीएसएल प्रैक्टिस कर रहे हैं।' एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'यह किस तरह की प्रैक्टिस हुई?'
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) February 27, 2023
बता दें कि मार्क वुड लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। वुड ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल दिसंबर के महीने में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला था। मार्क वुड के नाम अब तक कुल 90 टेस्ट, 69 वनडे, और 44 टी20 विकेट दर्ज हैं। उनके करियर में वह इंजरी के कारण काफी परेशान रहे हैं। हालांकि अब वह पूरी तरह फिट हैं और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में नज़र आएंगे।
Bazball is going out of hands https://t.co/UELzgrQpnb
— Akshay Parvatkar (@camera_wala) February 27, 2023