मोहम्मद रिजवान ने 860 दिन के बाद शतक जड़कर रचा इतिहास, पाकिस्तान के लिए टेस्ट में 44 साल बाद बनाया ये रिकॉर्ड
Pakistan vs Bangladesh 1st Test: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यह उनके...
Pakistan vs Bangladesh 1st Test: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है जो 860 दिन के इंतजार के बाद आया है। रिजवान ने 239 गेंदों में नाबाद 171 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े।
ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी
Trending
रिजवान पाकिस्तान के पांचवें विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले इम्तियाज अहमद, तस्लीम आरिफ, राशिद लतीफ और कामरान अकमल ने यह कारनामा किया था।
44 साल बाद किया ये कारनामा
बतौर पाकिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज टेस्ट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह 44 साल बाद किसी पाक विकेटकीपर द्वारा इस फॉर्मेट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर हैं। उनसे पहले 1980 में तसलीम आरिफ ने नाबाद 210 रन और 1955 में इम्तियाज अहमद ने 209 रन की पारी खेली थी।
150 for Mohammad Rizwan!
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) August 22, 2024
He becomes only the 5th Pakistani wicket-keeper to do this in Tests after Imtiaz Ahmed, Taslim Arif, Rashid Latif, and Kamran Akmal.#PAKvBAN | #PakistanCricket pic.twitter.com/zkrVWshGjX
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 16 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गवा दिए। इसके बाद सऊद शकील ने सईम अयूब (56) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। फिर रिजवान औऱ शकील के बीच पांचवें विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी हुई। रिजवान के अलावा शकील ने 261 गेंदों में 141 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 141 रन बनाए।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
बांग्लादेश के लिए पहली पारी में शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद ने 2-2 विकेट, मेहदी हसन मिराज औऱ शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।