मोहम्मद रिजवान ने 860 दिन के बाद शतक जड़कर रचा इतिहास, पाकिस्तान के लिए टेस्ट में 44 साल बाद बनाया य (Image Source: Google)
Pakistan vs Bangladesh 1st Test: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है जो 860 दिन के इंतजार के बाद आया है। रिजवान ने 239 गेंदों में नाबाद 171 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े।
ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी
रिजवान पाकिस्तान के पांचवें विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले इम्तियाज अहमद, तस्लीम आरिफ, राशिद लतीफ और कामरान अकमल ने यह कारनामा किया था।