पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच काफी रोमांचक हो चला है। तीसरे दिन वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 251 रनों का टारगेट मिला है। पहली पारी में अर्द्धशतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान दूसरी पारी में बल्ले से सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने लेकिन उन्होंने फील्डिंग के दौरान अपनी टीम के लिए सबकुछ झोंक दिया।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जमकर स्लेज किया और एक बार तो वो कैरेबियाई बल्लेबाज को बुरी तरह से स्लेज करते हुए भी दिखे। उनकी स्लेजिंग स्टंप-माइक में रिकॉर्ड हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया। ये घटना मैच के दूसरे दिन के दौरान हुई।
वेस्टइंडीज का बल्लेबाज अपनी क्रीज़ में था और रिजवान मुस्कुराते हुए और चिल्लाते हुए दिखाई देते हैं, "या भाई कब्रिस्तान में आओ, भाई।"
Rizwan: ya brother come to the graveyard, brother. pic.twitter.com/pnmhcMqqq2
— Rooh (@jehlimus) January 18, 2025