Advertisement

मोहम्मद रिजवान ने वनडे इतिहास में किया गजब कारनामा, एडम गिलक्रिस्ट का महारिकॉर्ड भी तोड़ डाला

पाकिस्तान के कप्तान औऱ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए वनडे ट्राई सीरीज के मुकाबले में रन चेज करने उतरी अपनी टीम के लिए शानदार...

Advertisement
मोहम्मद रिजवान ने वनडे इतिहास में किया गजब कारनामा, एडम गिलक्रिस्ट का महारिकॉर्ड भी तोड़ डाला
मोहम्मद रिजवान ने वनडे इतिहास में किया गजब कारनामा, एडम गिलक्रिस्ट का महारिकॉर्ड भी तोड़ डाला (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 13, 2025 • 08:06 AM

पाकिस्तान के कप्तान औऱ विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए वनडे ट्राई सीरीज के मुकाबले में रन चेज करने उतरी अपनी टीम के लिए शानदार शतक जड़ा औऱ 128 गेंदों में 9 चौकों औऱ 3 छ्क्कों की मदद से 122 रन की पारी खेली। इस शतकीय पारी के साथ रिजवान ने कई खास रिकॉर्ड्स बना दिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 13, 2025 • 08:06 AM

बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी

Trending

वनडे में सफल रन चेज में बतौर पाकिस्तान सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड रिजवान ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले बाबर आजम ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में हुए मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तानी करते हुए सफल रनचेज में 114 रन की पारी खेली थी। 

एडम गिलक्रिस्ट को भी छोड़ा पीछे

यह वनडे मैच में रन चेज करते हुए किसी विकेटकीपर कप्तान द्वारा बनाया गया बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर भी है, इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप के दौरान होबार्ट में आयरलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर द्वारा ने 121 रन (हार के बावजूद) और उसके बाद 2006 में पर्थ के WACA में श्रीलंका के खिलाफ एडम गिलक्रिस्ट ने इस रोल में 116 रन की पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। 

ऐसा करने वाले तीसरे पाकिस्तानी

वनडे में 300 या उससे ज्यादा रन के सफल रन चेज में दो या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले रिजवान तीसरे पाकिस्तान क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ बाबर आजम और यूनिस खान ने ही किया था। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ पाकिस्तान फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला 14 फरवरी को करांची में ही न्यूजीलैंड टीम से होगा।  पाकिस्तान को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य मिला था और मेजबान टीम ने 1 ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाकर जीत हासिल की। पाकिस्तान के वनडे इतिहास में हासिल किया गया यह सबसे बड़ा लक्ष्य है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 91 रन के कुल स्कोर तक फखर जमान (41), बाबर आजम (23) औऱ सऊद शकील (15) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रिजवान और सलमान  आगा ने मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 260 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। आगा ने 103 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 134 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  
 

Advertisement

Advertisement