WATCH: क्या रिजवान के साथ हुआ धोखा ? जानिए क्यों दिया अंपायर ने आउट ?
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में विवादित तरीके से आउट दे दिया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस काफी सवाल उठा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को 79 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और अब पाकिस्तान को क्लीन स्वीप से बचने के लिए आखिरी मैच जीतना होगा। इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तानी टीम को 317 रनों का लक्ष्य मिला था और एक समय तो पाकिस्तानी टीम इस मैच को जीतने के लिए फेवरिट नजर आ रही थी लेकिन मोहम्मद रिजवान के विकेट ने इस मैच का रुख पलट दिया।
हालांकि, जिस तरह से रिजवान को आउट दिया गया उसे लेकर वो खुद तो नाखुश दिखे ही साथ ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस भी काफी हल्ला मचाने लगे। दरअसल, हुआ ये कि 61वें ओवर की चौथी गेंद पैट कमिंस ने उनकी बॉडी लाइन पर डाली। रिजवान इस गेंद को छोड़ना चाहते थे, लेकिन गेंद जाते-जाते उनके ग्लव्स के स्वेटबैंड को छू गई। कंगारू खिलाड़ियों की अपील पर मैदानी अंपायर ने तो आउट नहीं दिया लेकिन तब पैट कमिंस ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिजवान शुरू से ही ये दिखाते रहे कि गेंद उनकी कलाई को छूकर गई है जोकि सच भी था लेकिन जब टीवी रिप्ले में देखा गया तो एक ट्विस्ट देखने को मिला।
Trending
थर्ड अंपायर ने कई बार रिप्ले देखा और पाया कि गेंद रिजवान के दस्तानों के काफी करीब थी और वो रिजवान के ग्लव्स के स्वेटबैंड को छूकर निकली थी जिसके चलते थर्ड अंपायर ने रिजवान को आउट दे दिया लेकिन रिजवान इससे नाखुश दिखे और बार-बार अपनी कलाई दिखाते रहे मानो वो कह रहे हों कि गेंद उनकी कलाई से लगकर गई थी।
Wicket 250 for Pat Cummins!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2023
The third umpire decided the ball flicked Mohammad Rizwan's sweatband on the way through. #MilestoneMoment | @nrmainsurance | #AUSvPAK pic.twitter.com/vTuDL5DmNB
Also Read: Live Score
रिजवान भी अपनी जगह सही थे क्योंकि ऐसा बहुत कम होता है कि गेंद ग्लव्स के बिल्कुल आखिरी हिस्से पर लगी हो और उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था यही कारण था कि उन्हें आउट दे दिया गया। अगर गेंद रिजवान के ग्लव्स के किसी हिस्से से ना लगती और सीधा कलाई पर लगकर एलेक्स कैरी के हाथों में जाती तो वो नॉटआउट दिए जाते लेकिन क्योंकि गेंद ग्लव्स के स्वैटबैंड को छूूकर गई थी इसीलिए उन्हें आउट दे दिया गया।