Rizwan controversial wicket
WATCH: क्या रिजवान के साथ हुआ धोखा ? जानिए क्यों दिया अंपायर ने आउट ?
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान को 79 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और अब पाकिस्तान को क्लीन स्वीप से बचने के लिए आखिरी मैच जीतना होगा। इस मैच को जीतने के लिए पाकिस्तानी टीम को 317 रनों का लक्ष्य मिला था और एक समय तो पाकिस्तानी टीम इस मैच को जीतने के लिए फेवरिट नजर आ रही थी लेकिन मोहम्मद रिजवान के विकेट ने इस मैच का रुख पलट दिया।
हालांकि, जिस तरह से रिजवान को आउट दिया गया उसे लेकर वो खुद तो नाखुश दिखे ही साथ ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस भी काफी हल्ला मचाने लगे। दरअसल, हुआ ये कि 61वें ओवर की चौथी गेंद पैट कमिंस ने उनकी बॉडी लाइन पर डाली। रिजवान इस गेंद को छोड़ना चाहते थे, लेकिन गेंद जाते-जाते उनके ग्लव्स के स्वेटबैंड को छू गई। कंगारू खिलाड़ियों की अपील पर मैदानी अंपायर ने तो आउट नहीं दिया लेकिन तब पैट कमिंस ने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिजवान शुरू से ही ये दिखाते रहे कि गेंद उनकी कलाई को छूकर गई है जोकि सच भी था लेकिन जब टीवी रिप्ले में देखा गया तो एक ट्विस्ट देखने को मिला।