Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'मैं इस पिच को टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं मानता, मोहम्मद रिज़वान ने भी पिच पर निकाली भड़ास

इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट में जिस बहादुरी के साथ टेस्ट क्रिकेट खेला उसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई। पाकिस्तान की हार के बाद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने भी इस इंग्लिश टीम की तारीफ की है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'मैं इस पिच को टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं मानता, मोहम्मद रिज़वान ने भी पिच
Cricket Image for VIDEO : 'मैं इस पिच को टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं मानता, मोहम्मद रिज़वान ने भी पिच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 08, 2022 • 12:46 PM

इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 74 रनों की हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम दबाव में आ गई है क्योंकि अब उन्हें घरेलू सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज जीतने के लिए दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे। ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले दोनों टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान इंग्लैंड को कैसा विकेट देता है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 08, 2022 • 12:46 PM

वहीं, पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड की जमकर तारीफ की है और रावलपिंडी की पिच पर सवाल भी दागे हैं। रिजवान ने कहा है कि वो खुद इस पिच को टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं मानते हैं।

Trending

रिजवान ने पाकिस्तानी चैनल के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'जब आपके पास ऐसा टारगेट हो और जो चेज़ करने लायक हो, तो जिस तरह की यहां कंडीशंस थी हमारे पास कोई और चॉइस ही नहीं थी। मेरे ख्याल से जिस बहादुरी से उन्होंने फैसले लिए और मेहनत दिखाई। मुझे लगता है कि वो जीतना डिजर्व करते थे। हमारे पास गेमप्लान तो था लेकिन ये पिच ऐसा नहीं था जहां किसी को भी कोई सपोर्ट मिले। ये टेस्ट क्रिकेट के लिए एक अच्छी पिच नहीं थी। मैं अपनी राय और सुझाव देता हूं लेकिन पिच के हवाले से जो चीज़े हैं, अगर मुझे व्यक्तिगत तौर पर पूछा जाए, मुझे नहीं पता कि बाकी लोग क्या सोचते हैं लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि मैं ऐसी पिच को टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं समझता।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आगे बोलते हुए रिजवान ने इंग्लिश टीम की जमकर तारीफ की और कहा, 'वो जो कर रहे हैं, वो एक बिल्कुल अलग चीज़ कर रहे हैं, दुनिया में ला रहे हैं। हम एकदम से उनकी तरह आकर कर नहीं सकते। उन लोगों की बैटिंग को हमने एंजॉय किया। हम बॉलिंग कर रहे थे तो भी हम एंजॉय कर रहे थे जिस तरह से वो खेल रहे थे हम उसका हल निकालने की कोशिश कर रहे थे। ये अलग बात है कि हम उस तरह कर नहीं पा रहे हैं। अगर हमें ऐसा करना है तो हमें बहुत बड़े स्टेप लेने पड़ेंगे। अगर हमें ऐसी बैटिंग चाहिए तो। अगर मुझे पर्सनली पूछा जाए तो टेस्ट क्रिकेट एक कॉम्पैक्ट क्रिकेट होता है, हमें बहुत कुछ देखना पड़ता है। हमें अपनी ताकत के अनुसार खेलना पड़ता है। कहीं न कहीं उनकी बहादुरी हमसे मैच ले गई।'

Advertisement

Advertisement