इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 74 रनों की हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम दबाव में आ गई है क्योंकि अब उन्हें घरेलू सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज जीतने के लिए दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे। ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले दोनों टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान इंग्लैंड को कैसा विकेट देता है।
वहीं, पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान ने इंग्लैंड की जमकर तारीफ की है और रावलपिंडी की पिच पर सवाल भी दागे हैं। रिजवान ने कहा है कि वो खुद इस पिच को टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं मानते हैं।
रिजवान ने पाकिस्तानी चैनल के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'जब आपके पास ऐसा टारगेट हो और जो चेज़ करने लायक हो, तो जिस तरह की यहां कंडीशंस थी हमारे पास कोई और चॉइस ही नहीं थी। मेरे ख्याल से जिस बहादुरी से उन्होंने फैसले लिए और मेहनत दिखाई। मुझे लगता है कि वो जीतना डिजर्व करते थे। हमारे पास गेमप्लान तो था लेकिन ये पिच ऐसा नहीं था जहां किसी को भी कोई सपोर्ट मिले। ये टेस्ट क्रिकेट के लिए एक अच्छी पिच नहीं थी। मैं अपनी राय और सुझाव देता हूं लेकिन पिच के हवाले से जो चीज़े हैं, अगर मुझे व्यक्तिगत तौर पर पूछा जाए, मुझे नहीं पता कि बाकी लोग क्या सोचते हैं लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि मैं ऐसी पिच को टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं समझता।'