VIDEO : किसी अलग मिट्टी के बने हैं रिजवान, कप्तान-कोच से खुद जाकर बोले, 'मुझे ड्रॉप कर दो'
पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान फिलहाल टेस्ट टीम से अपनी जगह खो चुके हैं और सरफराज अहमद ने उनकी जगह आकर अच्छा प्रदर्शन किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीज़न से पहले रिजवान ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे जानने के बाद आप भी इस खिलाड़ी को सलाम करेंगे। रिजवान ने बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद वो खुद कप्तान और कोच के पास गए थे और बोले थे कि उन्हें ड्रॉप करके सरफराज अहमद को मौका दिया जाए।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिजवान का फॉर्म काफी खराब रहा था जिसके बाद उनकी टेस्ट टीम में जगह को लेकर सवाल उठ रहे थे। ऐसे में उन्होंने खुद जाकर मैनेजमेंट को अप्रोच किया और कहा कि वो टेस्ट टीम में अपनी जगह डिजर्व नहीं करते हैं इसलिए उनकी जगह लगातार प्रदर्शन कर रहे सरफराज अहमद को जगह दी जाए। रिजवान के इतना कहने के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज अहमद खेलते हुए दिखे थे और उन्होंने सीरीज में शतक लगाकर अपनी जगह और पक्की कर ली।
Trending
क्रिकेट पाकिस्तान के साथ इंटरव्यू के दौरान रिजवान ने बताया, आप हेड कोच सकलैन भाई (सकलैन मुश्ताक) से भी इस बारे में जाकर पूछ सकते हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज जब खत्म हुई थी तो मैंने उनके पास जाकर उनसे क्या कहा था। मैंने कप्तान से भी कहा था और कोच से भी कहा था, अगर मैं बताऊंगा तो शायद थोड़ा अजीब सा लगे, लेकिन अगर आपकी कभी सकलैन भाई से बात हो तो उनसे पूछ लेना कि आपसे रिजवान ने इंग्लैंड सीरीज के बाद क्या कहा था।'
Who was behind Sarfaraz's inclusion in the Test squad
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 9, 2023
Watch the exclusive interview of Multan Sultans captain @iMRizwanPak in the latest Episode of with @saleemkhaliq
Full interview here https://t.co/mCjyZbIMHL#PakistanCricket #PSL8 pic.twitter.com/zN3milvFkR
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
रिजवान ने आगे बोलते हुए कहा, 'मुझे खुशी इसलिए भी हो रही है क्योंकि सैफी (सऱफराज अहमद) भाई ने परफॉर्म भी किया और ये मैंने चाहा था। जब मेरे इंग्लैंड सीरीज में रन नहीं हुए थे तो मैंने खुद से कहा कि अब बहुत हो गया है और पाकिस्तान की बेहतरी के लिए मुझे खुद को ड्रॉप करना होगा। तभी मैंने कोच और कप्तान से जाकर बात की, इस बात के दो-तीन प्लेयर भी गवाह हैं। उस समय मुझसे परफॉर्म नहीं हुआ तो मेरा हक नहीं बनता था कि मैं पाकिस्तान के लिए खेलूं। उस समय कई प्लेयर्स ने बोला भी कि रिजवान आपने इतना खराब परफॉर्मेंस भी नहीं किया है कि आप बाहर बैठ जाओ लेकिन मुझे लगा था कि अब वक्त आ गया है कि सैफी भाई को मौका दिया जाए क्योंकि वो लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और उसके बाद मैंने खुद फैसला किया कि मुझे ड्रॉप किया जाए।'