Advertisement

नेपाल पहुंचकर बुरे फंसे मोहम्मद रिजवान, एक तस्वीर ने मचा दिया बवाल

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी एक तस्वीर फिलहाल उनकी ट्रोलिंग का कारण बन रही है।

Advertisement
Cricket Image for नेपाल पहुंचकर बुरे फंसे मोहम्मद रिजवान, एक तस्वीर ने मचा दिया बवाल
Cricket Image for नेपाल पहुंचकर बुरे फंसे मोहम्मद रिजवान, एक तस्वीर ने मचा दिया बवाल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 06, 2023 • 10:58 PM

नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर पिछले साल 21 अगस्त को 17 साल की नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा था। हालांकि, इसके बाद उन्हें 13 जनवरी को पाटन हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया गया। लामिछाने को जमानत मिलने से ना सिर्फ उन्होंने बल्कि नेपाल क्रिकेट टीम ने भी चैन की सांस ली क्योंकि वो अब दोबारा से नेपाल के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 06, 2023 • 10:58 PM

हालांकि, इसी बीच पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वो नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने से मिलते हुए दिख रहे हैं। रिजवान इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे थे और इसी दौरान रिजवान थोड़ा समय निकालकर नेपाल पहुंचे और वहां उन्होंने संदीप लामिछाने समेत नेपाल क्रिकेट टीम के बाकी खिलाड़ियों से भी मुलाकात की।

Trending

हालांकि, जैसे ही सोशल मीडिया पर रिजवान की ये तस्वीरें वायरल हुई फैंस ने रिजवान की क्लास लगा दी। रिजवान को लामिछाने के साथ देखकर फैंस काफी भड़के हुए दिखे और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी। कुछ फैंस ने रिजवान का बॉयकॉट भी शुरू कर दिया है जबकि कुछ अभी भी उनका समर्थन कर रहे हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

मोहम्मद रिजवान को सोशल मीडिया पर काफी फटकार पड़ रही है और फैंस कह रहे हैं कि उन्हें एक 'रेपिस्ट' से नहीं मिलना चाहिए था। आपको बता दें कि रिजवान कोमिला विक्टोरियंस के लिए बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। उन्होंने आठ पारियों में 63.20 की औसत से 316 रन बनाए हैं। रिजवान अब तक चार अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इसके अलावा अगर उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो अब तक, रिजवान ने तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान के लिए 159 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Advertisement

Advertisement