सोमवार (31 जनवरी) को पाकिस्तान सुपर लीग के रोमांचक मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) को 6 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुल्तान की टीम ने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है।
मुल्तान की इस जीत में कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने बल्ले से तो कोई योगदान नहीं दिया लेकिन पूरे मैच में उन्होंने जिस तरह की कप्तानी की उसने सोशल मीडिया पर फैंस को उनका दीवाना बना दिया। आपने शायद ही ऐसा कप्तान देखा होगा जो गेंदबाज़ के पिटने पर हंसता है और ताली बजाकर उसका हौंसला बढ़ाता है।
मगर मुल्तान के कप्तान रिज़वान एक ऐसे ही कप्तान हैं। ग्लैडिएटर्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तो उन्होंने गज़ब की कप्तानी की और हर गेंद पर अपने खिलाड़ियों को अलर्ट करते हुए फील्डिंग चेंज करते रहे। इस दौरान उनको लगातार गेंदबाज़ डेविड विल्ली से भी बात करते हुए देखा गया।