Australia vs Pakistan 2nd ODI: पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने शुक्रवार (8 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में दूसरे वनडे मैच के दौरान अनोखा रिक़ॉर्ड बना दिया। रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, एरॉन हार्डी, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क का कैच लपका औऱ इसके साथ ही उन्होंने एक वनडे पारी में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
रिजवान ने इस पारी के दौरान कुल छह कैच लपके। इससे पहले बतौर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (4 बार), एलेक स्टीवर्ट, मार्क बाउचर, मैट प्रायर, जोस बटलर, मैथ्यू क्रॉस, सरफराज अहमद, क्विंटन डी कॉक ने एक वनडे पारी में छह कैच लेने का कारनामा किया था।
इसके अलावा वह दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने हैं, जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर एक वनडे पारी में छह कैच लिए हैं। उनसे पहले यह एडम गिलक्रिस्ट ने किया था, वो भी तीन बार।
रिजवान ने पारी के 33वें ओवर में एडम जाम्पा का कैच भी छोड़ा, वरना वह दुनिया के पहले विकेटकीपर बन जाते, जिन्होंने एक वनडे पारी में सात कैच पकड़े हों।
Most catches in away ODI innings
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 8, 2024
6 - Adam Gilchrist v SA, 2000
6 - Adam Gilchrist v SL, 2004
6 - Adam Gilchrist v IND, 2007
6 - Mohammad Rizwan v AUS, today#AUSvPAK