ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं और वो अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 487 रनों से 355 रन दूर हैं। दूसरे दिन भी गेंद और बल्ले के बीच मज़ेदार जंग देखने को मिली लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान के कीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान, जो इस मैच खेल ही नहीं रहे हैं, वो लाइमलाइट में आ गए।
दरअसल, दूसरे दिन के खेल के दौरान जब कैमरा पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में गया तो रिजवान को सिर पर पेपर कप रखे हुए देखा गया। देखते ही देखते उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, कई फैंस ने उनकी तुलना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' में भारतीय अभिनेता बॉबी देओल के किरदार से कर दी।
एनिमल मूवी में जब बॉबी देओल की एंट्री होती है तो वो भी अपने सिर पर शराब के गिलास को रखकर नाच रहे होते हैं। ऐसे में जब रिजवान ने भी पेपर गिलास को अपने सिर पर रखा तो फैंस ने उनकी तुलना बॉबी देओल से करनी शुरू कर दी। वहीं, कुछ फैंस ने तो उनको ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। एक फैन ने कहा कि लगता है रिजवान ने गलत बॉब को कॉपी कर लिया।