Advertisement

मोहम्मद शहजाद ने एसीबी पर लगाया जानबूझकर वर्ल्ड कप से बाहर निकालने का आरोप,बोर्ड ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली, 10 जून (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने छह जून को कहा था कि राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर मोहम्मद शाहजाद घुटने में चोट के कारण आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन शाहजाद ने बोर्ड...

Advertisement
 Mohammad Shahzad
Mohammad Shahzad (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 10, 2019 • 11:02 PM

नई दिल्ली, 10 जून (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने छह जून को कहा था कि राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर मोहम्मद शाहजाद घुटने में चोट के कारण आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन शाहजाद ने बोर्ड के इस बयान पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 10, 2019 • 11:02 PM

31 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा है कि उनका घुटना चोटिल था लेकिन वह आराम करने के बाद आराम से खेल रहे थे। 

Trending

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अभ्यास सत्र में उन्हें बोर्ड के उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने के फैसले के बारे में पता चला। शाहजाद ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों को भी इस बारे में पता नहीं था, लेकिन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी असदुल्लाह खान ने मीडिया में कुछ और बयान दिया है। 

उन्होंने कहा, "वह (शाहजाद) जो कह रहे हैं वो पूरी तरह से गलत है, क्योंकि आईसीसी के पास मेडिकल रिपोर्ट दाखिल की गई है और इसी के बाद उनके विकल्प के नाम का ऐलान किया गया। टीम एक अनफिट खिलाड़ी को नहीं उतार सकती। मैं समझता हूं कि वह वर्ल्ड कप से बाहर होने के कारण निराश हैं, लेकिन टीम फिटनेस के मुद्दे पर समझौता नहीं कर सकती।"

शाहजाद के स्थान पर इकराम अली खिल के नाम का ऐलान किया गया था। शाहजाद फॉर्म में नहीं थे और विकेट के पीछे भी ज्यादा सफल नहीं हो पा रहे थे। 
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को अपना अगला मैच 15 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। अफगानिस्तान ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में हार हुई है।
 

Advertisement

Advertisement