एंटीगा टेस्ट: उत्तर प्रदेश के इस धुरंधर ने चटाई वेस्टइंडीज को धूल
नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 24 जुलाई (CRICKETNMORE)| मोहम्मद समी (41-4) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज टीम बेबस नजर आ रही है। सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को चायकाल तक
नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 24 जुलाई (CRICKETNMORE)| मोहम्मद समी (41-4) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज टीम बेबस नजर आ रही है। सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को चायकाल तक मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 157 रनों पर सात विकेट गंवा दिए हैं। भारत ने पहली पारी में 8 विकेट पर 566 रन बनाए थे और इस लिहाज से मेजबान टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। मेजबान टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 409 रन पीछे है। चाय के ब्रेक तक कप्तान जेसन होल्डर 9 और शेन डारिच 8 रनों पर नाबाद लौटे। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
भारत ने कप्तान विराट कोहली के 200 और रविचंद्रन अश्विन के 113 रनों की मदद से आठ विकेट पर 566 रनों पर पहली पारी घोषित की थी। कोहली बतौर कप्तान विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं।
Trending
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए थे। क्रेग ब्राथवेट 11 और नाइटवॉचमैन देवेंद्र बीशू शून्य पर नाबाद लौटे थे। कैरेबियाई टीम ने दूसरे दिन के अंतिम सत्र में राजेंद्र चंद्रिका (16) का विकेट गंवाया था। ये भी पढ़ें:
तीसरे दिन ब्राथवेट ने बीशू के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 38 रनों की साझेदारी की। बीशू को 12 के निजी योग पर अमित मिश्रा ने आउट किया। उस समय मेजबान टीम का कुल योग 68 रन था। ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: गावस्कर ने इस गेंदबाज को कहा, टेस्ट टीम में खेलने के लायक नहीं
भोजनकाल की घोषणा से ठीक पहले मोहम्मद समी ने डारेन ब्रावो (11) को आउट करके कैरेबियाई टीम को तीसरा झटका दिया। ब्रावो ने 33 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया। उनका विकेट 90 के कुल योग पर गिरा।
भोजनकाल तक मार्लन सैमुएल्स बिना खाता खोले ब्राथवेट का साथ दे रहे थे। भोजनावकाश के ठीक बाद समी ने सैमुएल्स (1) को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
सैमुएल्स का विकेट 92 के कुल योग पर गिरा। इसी योग पर समी ने जर्मेन ब्लैकवुड (0) को भी चलता कर दिया लेकिन इसके बाद रोस्टन चेज (23) ने ब्राथवेट के साथ 47 रनों की साझेदारी निभाई।
चेज 139 के कुल योग पर उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए। चेज ने 45 गेदों का सामना कर एक चौका लगाया। चेज के विदा होने के तुरंत बाद उमेश यादव ने पलटवार किया और ब्राथवेट को आउट करके कैरेबियाई टीम का संघर्ष समाप्त किया। ब्राथवेट ने 218 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए।
भारत की ओर से समी के अलावा यादव ने दो और अमित मिश्रा ने एक सफलता पाई है।