नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 24 जुलाई (CRICKETNMORE)| मोहम्मद समी (41-4) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज टीम बेबस नजर आ रही है। सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को चायकाल तक मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 157 रनों पर सात विकेट गंवा दिए हैं। भारत ने पहली पारी में 8 विकेट पर 566 रन बनाए थे और इस लिहाज से मेजबान टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। मेजबान टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 409 रन पीछे है। चाय के ब्रेक तक कप्तान जेसन होल्डर 9 और शेन डारिच 8 रनों पर नाबाद लौटे। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
भारत ने कप्तान विराट कोहली के 200 और रविचंद्रन अश्विन के 113 रनों की मदद से आठ विकेट पर 566 रनों पर पहली पारी घोषित की थी। कोहली बतौर कप्तान विदेश में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए थे। क्रेग ब्राथवेट 11 और नाइटवॉचमैन देवेंद्र बीशू शून्य पर नाबाद लौटे थे। कैरेबियाई टीम ने दूसरे दिन के अंतिम सत्र में राजेंद्र चंद्रिका (16) का विकेट गंवाया था। ये भी पढ़ें: