Advertisement

BREAKING ईद के बाद मोहम्मद शमी रचाएंगे दूसरी शादी

11 जून। मोहम्मद शमी को लेकर एक बार फिर उनकी वाइफ हसीन जहां ने एक खास बयान देकर खलबली नचा दी है। मोहम्मद शमी के बारे में हसीन जहां ने कहा कि वो मुझे तलाक देकर अपने भाई की साली के

Advertisement
BREAKING ईद के बाद मोहम्मद शमी रचाएंगे दूसरी शादी Images
BREAKING ईद के बाद मोहम्मद शमी रचाएंगे दूसरी शादी Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 11, 2018 • 03:57 PM

11 जून। मोहम्मद शमी को लेकर एक बार फिर उनकी वाइफ हसीन जहां ने एक खास बयान देकर खलबली नचा दी है। मोहम्मद शमी के बारे में हसीन जहां ने कहा कि वो मुझे तलाक देकर अपने भाई की साली के साथ शादी करने वाले हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 11, 2018 • 03:57 PM

हसीन जहां ने कहा कि ईद के 5 दिन के बाद मोहम्मद शमी निकाह कर लेंगे। हसीन जहां ने कहा कि शमी ने उन्हें तलाक देने के लिए मुझे पैसे का ऑफर दिया है। 

Trending

हसीन जहां के इस बयान के बाद मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ' मैं अपने पहले शादी से इतना परेशान हो गया हूं आपको लगता है कि मैं दूसरी शादी भी करूंगा।

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप

मोहम्मद शमी ने अपनी वाइफ हसीन जहां के इस आरोप को सिरे से नकार दिया है।  गौरतलब है कि हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर ना सिर्फ गैर औरत के साथ नाजायज संबध का आरोप लगाया था बल्कि मैच फीक्सिंग को लेकर भी कई आरोप लगाए हैं।

Advertisement

Advertisement