BREAKING ईद के बाद मोहम्मद शमी रचाएंगे दूसरी शादी Images (Twitter)
11 जून। मोहम्मद शमी को लेकर एक बार फिर उनकी वाइफ हसीन जहां ने एक खास बयान देकर खलबली नचा दी है। मोहम्मद शमी के बारे में हसीन जहां ने कहा कि वो मुझे तलाक देकर अपने भाई की साली के साथ शादी करने वाले हैं।
हसीन जहां ने कहा कि ईद के 5 दिन के बाद मोहम्मद शमी निकाह कर लेंगे। हसीन जहां ने कहा कि शमी ने उन्हें तलाक देने के लिए मुझे पैसे का ऑफर दिया है।
हसीन जहां के इस बयान के बाद मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ' मैं अपने पहले शादी से इतना परेशान हो गया हूं आपको लगता है कि मैं दूसरी शादी भी करूंगा।