पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद युसूफ के बीच रिश्तों की खटास किसी से भी छिपी नहीं है। पिछले कई सालों से इन दोनों के बीच 36 का आंकड़ा रहा है और टीवी डिबेट्स के दौरान इनको एक दूसरे से भिड़ते हुए भी देखा गया है। अब एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों सारी हदें पार करके एक दूसरे से लड़ते दिख रहे हैं।
ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन एक बार फिर से वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल पर मोहम्मद आमिर को लेकर चर्चा हो रही थी। लाइव डिबेट में युसूफ और रमीज़ कब आपस में भिड़ गए पता ही नहीं चला और दोनों ने हद पार करते हुए एक दूसरे के खिलाफ निजी टिप्पणियां तक कर डाली।
युसूफ ने मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए किसी का भी नाम लेने से बचते दिखे लेकिन जब रमीज़ राजा की बारी आई तो उन्होंने युसूफ पर वार करना शुरू कर दिया। तभी युसूफ ने गुस्से में आकर रमीज राजा को सिफारिशी क्रिकेटर बोला और कहा कि उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता और अगर वो क्रिकेटर न होते तो कहीं स्कूल में टीचर बने होते।