VIDEO : 6'8 लंबाई और उम्र महज़ 15 साल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पाकिस्तान ने चली चाल
ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है। इस दौरे की शुरुआत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगी जहां पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में 4 मार्च से शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है। इस दौरे की शुरुआत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगी जहां पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में 4 मार्च से शुरू होगा। हालांकि, इस बड़ी सीरीज से पहले पाकिस्तान ने एक बड़ी चाल चल दी है।
पाकिस्तान ने 15 साल के अंडर-19 खिलाड़ी को अपने स्कवॉड में शामिल कर लिया है। जी हां, 6 फीट 8 इंच लंबे इस खिलाड़ी का नाम मोहम्मद जीशान है और ये खिलाड़ी लगातार 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी कर सकता है। पाकिस्तान शुरुआत से ही तेज़ गेंदबाज़ों की ब्रीड के लिए जाना जाता है लेकिन मोहम्मद इरफान के बाद एक और इतना लंबा गेंदबाज़ बल्लेबाज़ों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
Trending
इस तेज़ गेंदबाज़ को रिज़र्व प्लेयर कामरान गुलाम की जगह स्कवॉड में बुलाया गया है और ज़ीशान ने ट्रेनिंग कैंप भी जॉइन कर लिया है। पाकिस्तानी मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक और बल्लेबाज़ी कोच मोहम्मद युसूफ इस खिलाड़ी पर करीबी नज़र बनाए हुए हैं। ऐसे में अगर कैंप में ज़ीशान ने अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित किया तो वो पहला टेस्ट खेलते हुए भी दिख सकते हैं।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
हालांकि, उनको स्कवॉड में बुलाना ही इस बात की ओर संकेत कर रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान का एक और हथियार साबित हो सकते हैं। ऐसे में 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली कंगारू टीम की राह बिल्कुल भी आसान नहीं दिख रही है क्योंकि 6 फीट 8 इंच लंबा ये गेंदबाज़ कंगारूओं की नाक में दम कर सकता है।
6 foot 8" Pakistan Under-19 pace-bowler Mohammad Zeeshan has been called up to the Pakistan Test squad camp ahead of the series against Australia #PAKvAUS #Cricket pic.twitter.com/AfsgO3q5uY
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) February 16, 2022