इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत में ये वर्ल्ड कप खेला जा रहा है ऐसे में मेजबान टीम ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार है। ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स अपनी पसंदीदा भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर रहे है। इस लिस्ट में अब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने इस साल भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को नहीं चुना है जोकि थोड़ा हैरान कर देने वाला है।
कैफ ने सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। वहीं तीसरे स्थान पर विराट कोहली खेलेंगे। फिर कैफ ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को नंबर 4 और 5 पर चुना (यदि दोनों फिट हो जाते हैं)। ऑलराउंडरों के लिए, उन्होंने हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। उन्होंने नंबर 8 पर अक्षर पटेल या शार्दुल ठाकुर को जगह दी। गेंदबाजों में कैफ ने कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को चुना।
उन्होंने भारत के सबसे तेज गेंदबाज सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। इस चीज पर भी पूर्व क्रिकेटर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। कैफ ने कहा, "आपके पास दो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह होंगे। सिराज को भी शायद इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। यहीं कारण है कि सिराज को समायोजित करना मुश्किल होगा।"