Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रेयस अय्यर हुए ड्राप तो छलका पूर्व भारतीय क्रिकेटर का दर्द, कहा- 'दादा होते तो ऐसा न होता'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने खिलाड़ियों को जिस तरह से सौरव गांगुली खेल के दिनों में बैक करते दिखते थे वैसा कोहली की कप्तानी में नहीं दिख रहा है। श्रेयस

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 06, 2020 • 11:03 AM
Mohammed Kaif talks about Virat Kohli captaincy and selection process in hindi
Mohammed Kaif talks about Virat Kohli captaincy and selection process in hindi (Shreyas Iyer (Image Source: Google))
Advertisement

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने खिलाड़ियों को जिस तरह से सौरव गांगुली खेल के दिनों में बैक करते दिखते थे वैसा कोहली की कप्तानी में नहीं दिख रहा है। श्रेयस अय्यर को पहले T-20 मुकाबले में भारतीय टीम में शामिल न किए जाने के बारे में बोलते हुए मोहम्मद कैफ ने इस मुद्दे पर सवाल उठाया है।

मोहम्मद कैफ ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान कहा कि, 'श्रेयस अय्यर एक समय में आपके मुख्य खिलाड़ी बन गए थे। वह आपका नंबर 4 बल्लेबाज है, चाहे आप आईपीएल के बारे में बात करें या न्यूजीलैंड श्रृंखला में वापस जाएं वहां भी उन्होंने नंबर 4 पर खेल समाप्त किया था। उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए नाबाद 33 रन बनाए, वह नंबर 4 की  पोजिशन में अच्छा खेल रहे थे।'

Trending


कैफ ने आगे कहा, 'उन्होंने एकदिवसीय मैचों  में दो या तीन खराब पारियां खेलीं, इसलिए उन्हें पहले टी 20 मैच से ड्राप कर दिया गया था। यह भारतीय टीम की संस्कृति है और हम सभी इसे समझ चुके हैं। मुझे आश्चर्य नहीं है कि  उन्हें टीम से बाहर किया गया है। विराट कोहली और रवि शास्त्री की सोच का यही हाल है और खिलाड़ी भी इसे समझ रहे हैं। खिलाड़ियों को यह भी पता है कि उन्हें सिर्फ दो पारियां मिलेंगी, टीम का कुछ यही हाल है।'

मोहम्मद कैफ को आई गांगुली की याद: कैफ ने गांगुली के दौर को याद करते हुए कहा कि, 'जब हम दादा के साथ खेलते थे, तो ऐसा नहीं था। दादा के समय में आप जानते थे कि अगर उसने एक खिलाड़ी को चुना है, तो वह उस खिलाड़ी पर भरोसा करेगा और उन्हें मौका देगा। उन्होंने खिलाड़ियों का काफी सपोर्ट किया था।'


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement